1. 20 संख्याओं का औसत 23 निकाला गया परन्तु बाद में ज्ञात हुआ कि एक संख्या 67 के स्थान पर 87 पढ़ ली
गई तो बताओ इसका सही औसत क्या है

2. किसी कार्य को करने में A की दक्षता B से आधी है तथा C की दक्षता A तथा B की कुल कार्य क्षमता से आधी है।
यदि C अकेले इस कार्य को 40 दिनों में समाप्त करे तो तीनों मिलकर कार्य को कितने दिनों में समाप्त कर
सकेंगे

3. मोहन ने अपनी यात्रा 9.00 बजे दिन में 8 किमी.प्रति घंटा की चाल से प्रारम्भ की | राजू उसी स्थान से उसी
दिशा में 9.30 दिन में 10 किमी. घंटा की चाल से चला | राजू मोहन को कितने बजे पकड़ लेगा

4. किसी संख्या के 35% में से 35 घटाने पर 35 शेष बचते हैं। तो वह संख्या क्या है

5. A अकेला किसी कार्य को 18 दिन तथा B अकेला 15 दिन में पूरा कर सकता है B ने अकेले इस कार्य पर 10
दिन काम किया तथा उसके बाद कार्य छोड़ दिया | शेष कार्य को A अकेला कितने और दिनों में पूरा करेगा ?

6. अजय ने एक रेडियो उसके मूल्य के 3/4 में खरीदा तथा उसको उसके मूल्य से 20% अधिक में बेचा इस प्रकार
उसे कितने प्रतिशत लाभ हुआ

7. अनिता अपने घर से बाजार 18 km/hr की चाल से जाती है तथा 12 km/hr की चाल से लौटता है तो पूरी यात्रा
में उसकी औसत चाल क्या है

8. 25,28,30,36 के प्रत्येक पद में से कौनसी संख्या घंटा दी जऐ ताकि ये समानुपाती हो जाये

9. अपनी सामान्य चाल की 3/4 चाल से चलने पर एक आदमी अपने आफिस आम समय से 20 मिनट की देरी
से पहुंचता है। उसका आफिस जाने में आमतौर से लगने वाला समय है।

10. 12 व्यक्ति किसी कार्य को 4 दिन में पूरा कर सकते हैं। इस कार्य के 8 गुने कार्य को इससे आधे समय में पूरा
करने के लिए ऐसे कितने व्यक्तियों की आवश्यकता होगी ?

Submit